राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के धुनी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर सड़क पर पलट गई।

दोनों मृतकों की पहचान राशिद निवासी बगलाई और बनेसिंह मीणा निवासी शैवाला के रूप में हुई है। मृतक राशिद आटा चक्की के पाट खोलकर उन्हे टांचने का काम करता था। वह सवाई माधोपुर के गांव शैवाला में पाट खोलने गए थे। जहां से वह बाइक से श्री महावीरजी के पास चक्की के पुर्जे लेने जा रहा था। बनेसिंह उसके साथ था और वह बाइक चला रहा था। इस दौरान नया गांव धूनी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में राशिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बनेसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पिलोदा थाना पुलिस ने उसे गंगापुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं, हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।