राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत मंगलवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गुप्ता दोपहर में खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गये। गुप्ता फिलहाल जयपुर के एसएमएस के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं, डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।

एसएमएस के डॉक्टर सुधीर मेहता की देखरेख में गुप्ता का इलाज चल रहा है। डॉक्टर मेहता ने बताया कि घर पर नाश्ता करने के बाद गुप्ता को उल्टी हुई थी। उनके टेस्ट कराए जा रहे हैं।

इधर, गुप्ता की तबीयत बिगड़ने पर आईएएस कृष्ण कुणाल, निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे। गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार और चिकित्सा सचिव टी रविकांत भी गुप्ता का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।