आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भरतपुर के नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कौशलेश शर्मा जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के नेतृत्व में साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर व श्री बाँकेबिहारी जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया।

कौशलेश शर्मा ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में श्री कच्छावा का स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में भरतपुर जिले की कानून व्यवस्था के उत्कृष्ट होने की आशा व्यक्त की एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। डॉ. आलोक शर्मा निदेशक टेक्नोलॉजी पार्क सेवर ने श्री कच्छावा को जिले की कानून व्यवस्था सुधारने हेतु शुभकामनायें दीं। इन्जी.पीयूष जयशंकर टाईगर सचिव टाईगर जूड़ो क्लब किला भरतपुर द्वारा भी श्री कच्छावा का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया एवं उन्हें स्वयं पधारकर क्लब की गतिविधियों का अवलोकन करने का निवेदन किया।

 

इस अवसर पर कौशलेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा, डॉ.आलोक शर्मा निदेशक टेक्नोलॉजी पार्क सेवर, डॉ.सुशील पाराशर जिलाध्यक्ष विप्र फाउन्डेशन भरतपुर, इन्जी. राजेन्द्र डन्डौतिया पूर्व सम्भाग अध्यक्षवीग्रेजुएट इन्जीनियर्स एसोसिएशन राजस्थान (गियर), गिरधारी लाल शर्मा सेवानिवृत आई आर ए, ईश्वरी प्रसाद शर्मा सेवानिवृत लेखाधिकारी, केदारनाथ पाराशर, जिलाध्यक्ष समता आन्दोलन भरतपुर, श्री विष्णु शर्मा संचालक इन्दिरा रसोई, बनवारी लाल शर्मा उपाध्यक्ष शहर कॉन्ग्रेस भरतपुर, राजेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भरतपुर, इन्जी.पीयूष जयशंकर टाईगर सचिव जयशंकर टाईगर जूड़ो-कराटे क्लब भरतपुर, रामेश्वर शर्मा सेवानिवृत अमीन, बल्देव मुद्गलवीसेवानिवृत सहायक अभियंता नगरनिगम भरतपुर, डी एन शर्मा सेवानिवृत सहायक अभियन्ता, अशोक शर्मा समाजसेवी, देवेन्द्र मोहन तिवारी समाजसेवी उपस्थित थे।

अन्त में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सभी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।

REPORTER- ASHISH VERMA