भरतपुर 10 अगस्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10-10 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को 10 व 11 अगस्त का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत मतदान संबंधी प्रक्रिया, फार्म सीलिंग, बीएलओ की मतदान के समय जिम्मेदारियां, सेक्टर अधिकारियों के कर्तव्य, होम वोटिंग, ईवीएम हैण्ड लिंग, ईवीएम संबंधित प्रपत्र, ईवीएम हैंड्स ऑन प्रशिक्षण, ईवीएम सीलिंग, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, स्वीप गतिविधियां, आदर्श आचार संहिता की पालना आदि के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10-10 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसकी निरंतरता में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बीएलओ व सुपरवाईज़र, मतदान दल, मतगणना दल आदि सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जावेगा

 

संवाददाता- आशीष वर्मा