अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और वार्ड 44 पार्षद सुश्री द्रौपदी कोली ने अपने वार्ड 44 में आयोजित दो दिवसीय प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविर में लोगों से संपर्क किया और साथ ही महंगाई राहत शिविर और प्रशासन शहरों के संग के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सुविधाओं के लाभ के विषय में जानकारी प्रदान की और पंजीयन करवाया इसके पश्चात लोगों को गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। सुश्री द्रौपदी कोली के साथ अजमेर नगर निगम पार्षद लक्ष्मी बुंदेल और पार्षद बीना टांक भी इस कैंप में मौजूद रही। सभी ने मिलकर इस कैंप में आए हुए आमजन को सुविधाएं समझा कर और उनका पंजीयन करा के गारंटी कार्ड वितरित किए।

कैंप में आंगनबाड़ी सहयोगनी, मेडिकल टीम, पशुपालन विभाग की टीम, नगर निगम की टीम, एडीए के अधिकारियों के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप के कंप्यूटर ऑपरेटर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इसी के साथ अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सुश्री द्रौपदी कोली ने आमजन से अपील की है कि इस महंगाई राहत कैंप में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए प्रत्येक राजस्थान का नागरिक अपना पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाएं और शिविर को सफल बनाएं। इस दौरान सेवादल की कार्यकर्ता के साथ धीरज बुंदेल, पुष्पा टेलर, मुकेश टेलर, विश्वजीत, हरीश भी मौजूद रहे।