छात्र सेवक राहुल उवार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमारे पक्षी भूखे प्यासे अपने प्राण त्यागते जा रहे हैं क्योंकि इस भीषण गर्मी में इस गर्मी के कारण प्यास और ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन दूर दूर तक पक्षियों के लिए पानी नहीं मिलता है जिसके कारण उन्हें जान गवानी पड़ती है

राहुल उवार ने बताया कि मैं हमेशा से इन सेवा पथ के कार्यों पर कार्यकर्ता आया हूं चाय बात रही हो कोराना की चाहे बात रही हो लंबी वायरस की चाय बात समाज की चाय हो इन बेजुबान जीव जंतुओं की मैं सदैव इन सेवा पथ के कार्य करता हूं राहुल उवार ने बेजुबान इन पक्षियों के लिए 100000 परिंडा लगाने और उनमें प्रतिदिन साफ कर साफ पानी और दाना डालने का लक्ष्य लिया है

राहुल उवार ने बताया कि आज से इस अभियान की 101 परिंडो से शुरुआत कि है, राहुल उवार ने कहा कि एमएसजे कालेज मंदिर खाली खेतों में चबूतरा जहां जहां पर देखें वहां एक परिंडा और एक दाने का पैकेट डाला है, राहुल उवार ने कहा कि जो एक लाख का लक्ष्य है इसमें सभी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने आसपास के गांव में हमें बुलाएं जिससे हम उन्हें उन्हीं के गांव में परिंडे वितरित कर उन्हें लगवा सकें। इस वीच मौजूद राहुल उवार, हेमंत सोगर, कुकु सोगर, अमन जाट, मोहित उवार, गिरीश सोगर, राहुल चाहर, सन्नी सोगर, संजय सोगर, देवेश उवार, चिंटू सोगर, पंकज सोगर रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा