भरतपुर आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में केंद्रीय कारागृह सेवर जेल एवं महिला बंदी सुधारगृह भरतपुर के अंतर्गत रक्षा बन्धन का पर्व भ्राता अशोक वर्मा, केंद्रीय जेल अधीक्षक भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गयाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता बहन जी ने की एवं विशिष्ट अतिथि भ्राता विजय सिंह जेलर, श्रीमती सुषमा सैन , डिप्टी जेलर महिला बंदी सुधारगृह भरतपुर,भ्राता तुषार अग्रवाल, ITI अधीक्षक भरतपुर एवं ब्र. कु. प्रवीणा बहन जी, ब्र. कु. गीता,  ब्र. कु. योगिता, 800 बंदी भाइयों क़ो,50बंदी महिलाओ क़ो रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गयाl
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ  “प्रेम से बस दो घड़ी प्रभु का ध्यान कीजिये “से की गई l राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन जी, सह प्रभारी भरतपुर, रूपबास सेवाकेंद्र प्रभारी  ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि बहिन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है कि भाई मेरी रक्षा करें और सभी बहिनों क़ो अपनी बहन के समान समझें, तिलक अर्थात आत्मिक स्मृति रखे और मुख से सदा मधुर बोल बोले एवं अपने अंदर छुपी बुराइयों क़ो त्यागने का संकल्प करें यही सच्चे रूप से रक्षाबंधन मनाना हैl
जेल अधीक्षक भ्रा. अशोक वर्मा जी ने सभी क़ो शुभकामनायें देते हुए कहा कि ब्रह्मा कुमारी बहनें बंदियों के अंदर की बुराई क़ो समाप्त कर उनके जीवन क़ो परिवर्तन करने का कार्य कर रही है निश्चित रूप से यह परिवर्तन समाज में उन्नति लाएगा l आज की युवा पीढ़ी क़ो अध्यात्म की बहुत जरुरत हैl
सभी बंदियों क़ो रक्षा सूत्र बांधा गया और प्रतिज्ञा कराई गई कि आज अपने जीवन से एक बुराई का त्याग अवश्य करेंगेl सभी कैदी भाईयों नें हाथ उठा कर संकल्प लियाl ब्र. कु. गीता बहिन प्रभारी भुसावर ने सभी कैदी भाइयों को मैडिटेशन भी कराया कार्यक्रम के अंत में भ्राता तुसार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। जेल के समस्त स्टाफ, बंदी भाइयों क़ो, महिलाओ क़ो तिलक, ईश्वरीय, साहित्य एवं मुख मीठा करने लिए प्रसाद भेंट किया गयाl

 

REPORTER- ASHISH VERMA