आज दिनांक 5 सितम्बर 23 को आज दिनांक 5 सितम्बर 23 को जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सूपा के मुख्य आतिथ्य एवं भीम सिंह सरपंच की अध्यक्षता में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ध्रुव सिंह सरपंच,अजयपाल दारापुरिया,नारायण शर्मा,मेघ सिंह,ब्रज मावई,मनोज पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि हमारी कॉंग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में राजस्थान के विकास को जो नई गति दी है उसे और नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए हम सब को मिल कर फिर से ये सरकार रिपीट करानी ही होगी।हमारी सरकार फिर से बने इसके लिए चिरंजीवी योजना के तहत समाज के हर तबके को मिलने वाला मुफ्त इलाज हो या राज्य के कर्मचारियों के हित में लागू की गई ओल्ड पेंसन स्कीम योजना हो ऐसे सभी जन कल्याणकारी कदमों के बारे में हम सबको आम जनता के बीच जाकर बताना ही होगा जिससे कि भविष्य में भी जन हित की ये योजनाएं निर्बाध गति से जारी रह सकें।साथ ही उन्होंने अपने सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए समस्त ग्राम वासियों का आभार भी जताया।अंत में जिलाध्यक्ष सूपा द्वारा  पिछले दिनों नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगता में पदक प्राप्त करने वाले युवा खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक तेज सिंह गुर्जर, बैनीराम पटेल, मुकट पंवार, बलराम कामर,कवि जगदीश खटाना,विक्रम सालावाद, मनीष गुर्जर, बबली प्रेम सिंह, रेनू राजौरा,राजेश लड्ढा, सतीश अंधाना,भीमा पाली,जिंसी मीणा, रामेश्वर पटेल,भंवर सिराँधना,धर्म सिंह डीलर,भीमा पाली,रज्जो सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ध्रुव सिंह सरपंच,अजयपाल दारापुरिया,नारायण शर्मा,मेघ सिंह,ब्रज मावई,मनोज पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि हमारी कॉंग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में राजस्थान के विकास को जो नई गति दी है उसे और नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए हम सब को मिल कर फिर से ये सरकार रिपीट करानी ही होगी।
हमारी सरकार फिर से बने इसके लिए चिरंजीवी योजना के तहत समाज के हर तबके को मिलने वाला मुफ्त इलाज हो या राज्य के कर्मचारियों के हित में लागू की गई ओल्ड पेंसन स्कीम योजना हो ऐसे सभी जन कल्याणकारी कदमों के बारे में हम सबको आम जनता के बीच जाकर बताना ही होगा जिससे कि भविष्य में भी जन हित की ये योजनाएं निर्बाध गति से जारी रह सकें।साथ ही उन्होंने अपने सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए समस्त ग्राम वासियों का आभार भी जताया।अंत में जिलाध्यक्ष सूपा द्वारा  पिछले दिनों नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगता में पदक प्राप्त करने वाले युवा खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक तेज सिंह गुर्जर, बैनीराम पटेल, मुकट पंवार, बलराम कामर,कवि जगदीश खटाना, विक्रम सालावाद, मनीष गुर्जर, बबली प्रेम सिंह, रेनू राजौरा,राजेश लड्ढा, सतीश अंधाना,भीमा पाली,जिंसी मीणा, रामेश्वर पटेल,भंवर सिराँधना,धर्म सिंह डीलर,भीमा पाली,रज्जो सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा