भरतपुर। भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सरस के अध्यक्ष पद के चुनाव बुधवार को हुए जिसमें सुशीला राजाराम भूतोली निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई। इससे पहले मंगलवार को संचालक मंडल में सुशीला राजाराम, केदार सिंह गुर्जर, महादेव सिंह, राधेश्याम गुर्जर, रामेंद्र सिंह, नवाब सिंह, ईश्वर सिंह, माया देवी, राजकुमारी, तारावती, कमल सिंह, हेमराज निर्वाचित हुए थे। इन सभी ने बुधवार को सुबह दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में पहुंचकर सर्वसम्मति से सुशीला राजाराम का अध्यक्ष पद के लिए आवेदन भरवाया। निर्वाचन अधिकारी नरेश शुक्ला ने नामांकन की जांच के बाद सुशीला को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। अध्यक्ष की घोषणा के बाद संचालक मंडल के सभी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसमें सरपंच बलदेव सिंह, जिला परिषद सदस्य कुंवर सिंह, सरपंच ओमप्रकाश, भारत सिंह सेवर,सुरेश मदेरणा, राधेश्याम मर्डर पुर, कुंवर सिंह छोकरवाड़ा, गंगाराम पाराशर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भरतपुर मदनमोहन शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति भरतपुर, अनुराधा शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति भरतपुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।सभी लोगों ने सुशीला राजाराम को फूल माला फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला राजाराम को पंडित मदन मोहन शर्मा ने मंत्रोच्चार कर पदभार ग्रहण कराया। उल्लेखनीय है कि भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सरस के अंतर्गत भरतपुर एवं धौलपुर 2 जिले शामिल हैं । यह चुनाव हमेशा से प्रतिष्ठा का चुनाव रहा है। सुशीला गुट को बड़ी संख्या में संचालक मंडल के सदस्यों का समर्थन हासिल होने के कारण वे एकतरफा जीत हासिल कर सकी। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि भरतपुर धौलपुर कृषि एवं पशुपालन आधारित जिले हैं। उनका यह प्रयास होगा कि सरस डेयरी का डेवलपमेंट हो। दुग्ध उत्पादकों को रोजगार के नए अवसर मिल सके। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, भजन लाल जाटव राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग, डॉक्टर बनय सिंह सहित अन्य का आभार जताया।