इंजीनियर्स डे के अवसर पर इंजीनियर्स फोरम भरतपुर द्वारा स्थापित भारत रत्न महान इंजीनियर सर मोक्षगुन्दम विश्वेश्वरैया की मूर्ति का अनावरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ मे राज्य व केंद्र के अलग अलग विभागो के अभियन्ताओ का शानदार प्रदर्शन 

भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर साल 15 सितम्बर को मनाए जाने वाले इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में फोरम के संरक्षक समृद्ध भारत मिशन के संयोजक सीताराम गुप्ता की प्रेरणा से एवं प्राचार्य रवि गुप्ता एवं आरएसआरडीसी भरतपुर के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह एवं सहायक अभियंता अनिरुद सिंह एवं आदित्य जौहरी के निर्देशन एवं देखरेख में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में इंजीनियर्स फोरम भरतपुर के द्वारा स्थापित महान इंजीनियर सर मोक्षगुन्दम विश्वेश्वरैया की मूर्ति का अनावरण एवं पौधारोपण कर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पार्क का लोकार्पण उपमहाप्रबंधक आरएसआरडीसी जयपुर आर के लुथरा, सीताराम गुप्ता फोरम के अध्यक्ष मनोज पाराशर द्वारा किया गया I सीताराम गुप्ता जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी अभियंताओ को इस महान अभियंता से सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए व ऐसे महान अभियंता की मूर्ति स्थापना अपने आप में अतुलनीय कार्य है एवं उन्होंने इस कार्य के लिए रवि गुप्ता अनिरुद सिंह एवं मनीष गुप्ता को सम्मानित भी किया उन्होंने कहा की ऐसे ही एक महान अभियंता डॉ कुरियन जिनको द मिल्कमैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है उनकी मूर्ति की भी स्थापना भरतपुर डेयरी में करने के प्रयास किये जायेंगे I इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारम्भ जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरतपुर, अधिशाषी अभियंता महेश गोयल, बनय सिंह बीबी पाराशर द्वारा किया गया और उन्होंने अभियंताओ की इस मानव सेवा की भरपूर सराहना की और खुद को भी गौरवान्वित महसूस किया क्योंकि उन्होंने भी अभियांत्रिकी की ही पढाई की है I इस रक्तदान शिविर में  जीतेन्द्र लवानिया ब्रजमोहन सिंह धीरज सिंह रविन्द्र चौधरी रिंकू अग्रवाल विष्णु सिंह धवल व्यास पुनीत नारायण संजू सिंह मनीष गुप्ता सत्यपाल सिंह केशव पांडे लवकुश यादव लवकुश धाकड़ सहित 15 अभियंताओं ने मानव जीवन के लिए वरदान होने वाले रक्त का दान किया एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अभियंताओं में सक्रियता से भाग लेकर सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया इन सभी खेलकूद प्रतियोगिताओ का  शुभारम्भ आरवीपीएन के अधीक्षण अभियंता एम एम सिंह  राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 

प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता सीएम गुप्ता उत्तम सिंह व अधिशासी अभियंता डीपी शर्मा द्वारा किया गया। महिला वर्ग प्रतियोगताओ में बैडमिंटन में रेनू एवं पूजा 

कैरम में आरती मीणा एवं कंचन अरोड़ा चैस में संजना होलकर पुरुष वर्ग प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन में अजीत एवं हुकुम सिंह टेबल टेनिस में सौरव खंडेलवाल एवं धवल व्यास चैस में रिंकू अग्रवाल विजयी रहेI खेलों का संचालन तरुण तिवारी अमित दहिया व पवन तिवारी द्वारा किया गया 

इंजीनियर्स फोरम भरतपुर के इन सभी भव्य कार्यक्रमों में सैकड़ो अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता वह कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लेकर इंजीनियर एकता का परिचय दिया कार्यक्रम में फोरम के संरक्षक सुनील बंसल , जी एल गुप्ता राधेश्याम गुर्जर अभय कुंतल राजकुमार कोली प्रदीप मिश्रा राहुल मित्तल अभिषेक मिश्रा आदित्य जौहरी पुष्पेंद्र जांगिड़ शैलेंद्र सिंह संतोष शर्मा हेमचंद यादव नरेश सिंह अनूप सिंह धीरज सिंह आशीष सिंघल नवीन गोयल पवन तिवारी अनसूइया शर्मा आदि अभियंता सम्मिलित हुए।

संवाददाता- आशीष वर्मा