भरतपुर, हरि ऑयल मिल समूह के निदेषक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम यश अग्रवाल ने भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर गोपाष्टमी महोत्सव के तहत गौ पूजन किया गया और गौ के ग्वाला के रूप में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना और महा आरती करने के बाद गाय बछडों को गुड, हरा चारा एंव भूसा खिलाया गया।
यश अग्रवाल ने कहा सनातन धर्म में गौ पूजन का विशेष महत्व है और सनातन धर्म में मान्यता है कि गोपाष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के ग्वाल रूप में पूजा की जाती है। इस दिन उन ग्वालों की पूजा की जाती है जो गाय बछडा को चराते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। गाय की पूजा एंव सेवा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।
गोपाष्टमी के दिन गौ वंश की पूजा एंव सेवा करने से घर में सुख-समृद्धि और शान्ति का वास होता है। टीम यश अग्रवाल के प्रभारी गौरव बंसल छोटू ने बताया कि टीम के संस्थापक यश अग्रवाल के द्वारा भरतपुर, मथुरा आदि स्थानों पर गाय-बछडों को गुड व हरा चारा खिलाकर पूजा की गई, जिसके बाद गौ वंश की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया।
REPORTER- ASHISH VERMA