राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति में अजमेर में पैनोरमा बनेगा । निगम अध्यक्ष राठौड़ ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की याद को ताजा करने के लिए अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा के निर्माण का अनुमोदन किया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 4 करोड रुपए खर्च कर अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनारोमा बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा के निर्माण के लिए जगह चयनित करने हेतु राजस्थान धर सरोवर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र जाडावत शीघ्र अजमेर के दौरे पर आएंगे और नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त समन्वय एवं प्रयासों से जगह चयनित करेंगे और शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डाँ श्रीगोपाल बाहेती, डाँ राजकुमार जयपाल, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, नोरत गुर्जर, अजय कृष्ण तैनगैर ने अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है । कांग्रेसी नेताओं ने चामुंडा माता मंदिर के पास, फायसागर पर, काजीपुरा ग्राम माकड़वाली रोड एवं शास्त्री नगर क्षेत्र में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा का निर्माण कराने का आग्रह किया है।