प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे महंगाई भत्ता राहत कैंप का ग्राम पंचायत मलाह पंचायत समिति सेवर भरतपुर में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भरतपुर की अध्यक्ष महोदय श्रीमती सुशीला राजाराम भूतौली द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को डेयरी योजनाओं के बारे में जानकारी गई।

गांव में दुग्ध संकलन केंद्र खोलने हेतु जागृत किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना की जानकारी दी गई।महंगाई राहत केंद्र निरीक्षण के दौरान उमाशंकर प्रभारी पीएण्डओई दुग्ध संघ भरतपुर द्वारा सरस दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, राधेश्याम मदारपुर, सुरेश मदेरणा आदि लोग उपस्थित रहे।

आज ही वैर तहसील की ग्राम पंचायत मोलोनी में महंगाई राहत कैंप का भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भरतपुर के प्रबंधक संचालक विजयराम मीना द्वारा कैंप में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणाओं में डेयरी बूथ सरस पार्लर एवं सरस मित्र के बारे में जानकारी दी तथा दुग्ध संबल योजना ₹5 प्रति लीटर का अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु जानकारी दी गई तथा समितियों का रजिस्ट्रेशन कराने की कार्रवाई की गई

संवाददाता- आशीष वर्मा