टीम अभिषेक भरतपुर के मंत्री त्रिलोक जैन उजाला ने बताया कि मुड़िया पुनो के अवसर पर गोवर्धन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के 4 दिन तक  भंडारे का आयोजन गत 11 वर्षो से किया जाता है। इस वर्ष भी किसान फिलिंग स्टेशन अछनेरा और टीम अभिषेक के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों के लिए रहने,खाने और इलाज की मुफ्त व्यवस्था की गई है।भंडारे में विशेष जड़ी बूटियों से तैयार किया गया तेल और संगीत का विशेष आकर्षण होता है।

इस भंडारे में लगभग 5 हजार यात्री प्रसादी का आनंद उठाते है।इस अवसर पर टीम अभिषेक भरतपुर के सभी पदाधिकारी एवं शाखा अछनेरा के सदस्य, भावना अग्रवाल, जयंती प्रसाद अग्रवाल हंसेला वाले, मनोज कुमार,जनक कुमार,अनुज, प्रेम,नरेश, दीपक,प्रियम अग्रवाल,राजू आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

reporter- ashish verma