भरतपुर।नेशनल डॉ डे एवं सी ए डे पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के कैलेंडर के अनुसार लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स और चार्टेड अकाउंटेंट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।हीरादास चौराहा स्थित ऋग्वेद हॉस्पिटल में हुए सम्मान समारोह में सर्वप्रथम क्लब की नवीन पी एस टी को चार्ज देकर मंचासीन कराया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि बृज भाषा अकादमी के सदस्य लायन डॉ अशोक गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल, क्लब अध्यक्ष लायन अशोक ताम्बी एवं कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ ऋतु चौधरी ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान लायंस क्लब कोहिनूर में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए लायन संजय खण्डेलवाल, लायन प्रमोद शर्मा,लायन डॉ मनीष चौधरी, लायन डॉ प्रदीप डागुर, लायन शेखर खण्डेलवाल,लायन अनुराग खण्डेलवाल, लायन खेमकरण गुप्ता,लायन अंकुर गुप्ता एडवोकेट, लायन ललित मोहन शर्मा का लायन चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ अशोक गुप्ता ने कहा कि जब हम अपना इलाज करा रहे होते हैं तो हमें सिर्फ डॉ ही साक्षात ईश्वर के रूप में नजर आते हैं।बेशक आज के दौर में पेशेवर लोगों की तादाद बढ़ रही है लेकिन दुनिया में सेवा करने वालों की भी कमी नहीं है।हमारे बीच में से ही बहुत से चिकित्सक समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश कर रहे हैं।इसी प्रकार व्यापार की बारीकियों के बीच चार्टेड अकाउंटेंट का योगदान भी बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
लायंस क्लब कोहिनूर के अध्यक्ष अशोक ताम्बी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टर्स ने योद्धा की तरह सेवा कर एक बार पुनः धरती के भगवान के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। सम्मान समारोह में लायन प्रेमपाल सिंह,लायन प्रवीण फ़ौजदार,लायन मोहन मंगलानी,लायन अजय मंघा,लायन अनिल अरोड़ा, लायन विजय सिंह, लायन जीतेश पटेल, लायन मनोज फौजदार,
लायन अजय लोहिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष चौधरी, मनोचिकित्सक डॉ प्रदीप डागुर, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतु चौधरी, सी ए सचिन बंसल, सी ए चिराग बंसल को प्रशस्ति पत्र, माला पटका एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।संचालन लायन अंशु मंघा ने किया एवं सचिव लायन के पी सिंह ने आभार जताया।
reporter- ashish verma