भरतपुर से 10 किमी दूर नगला माना गॉव में 58 वर्षीय स्वांस के रोगी स्वर्गीय श्री पूरन सिंह जी की मृत्यु हो गयी । मृत्यु होने का कारण गॉव से मुख्य सडक तक का रास्ता नही होना बताया गया। जन प्रतिनिधी यश अग्रवाल ने जब इस गॉव का दौरा किया तो ग्रामीणवासियों के द्वारा बताया गया कि नगला माना गॉव में विधानसभा चुनाव से पूर्व भरतपुर के विधायक व राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्री सुभाष गर्ग जब चुनाव के दौरान इस गॉव का दौरा करने आते थे तो वह स्वयं भी मोटरसाइकिल के माध्यम से गॉव तक पहुंचाते थे और साथ ही साथ उन्होंने ग्रामवासियों से यह वायदा किया था कि उनके विधायक बनने के बाद सर्वप्रथम इस गॉव की सडक का निर्माण करवायेंगे

आज इस सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के कगार पर है परन्तु न तो विधायक कभी गॉव में गये हैं और न ही उस सडक के ऊपर उनका ध्यान गया है एक साल पहले जन सुनवाई के माध्यम से एस.डी.एम. द्वारा इस सडक बनाने का प्रस्ताव रखा गया और उसका वजट भी घोषित होने के बाद ग्रामवासियों को बताया लेकिन धरातल पर आज तारीख तक कोई भी कार्य हुआ ही नहीं। जिस कारण इस गॉव में यह 5वीं मौत है

आज जन प्रतिनिधी यश अग्रवाल भी इस गॉव में टैक्टर के माध्यम से पहुंचते जब पीडित परिवार से उनकी मुलाकात हुई तब परिवार अत्यंत दुख में था उनका कहना था इन 5 सालों में इस गॉव में भरतपुर के विधायक का कोई भी दौरा नहीं हुआ

साथ ही साथ ग्रामवासियों ने बतया कि यह गॉव रेवेन्यू की श्रेणी में आता है जो कि भरतपुर जिले के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री दिगम्बर सिंह के द्वारा दर्जा प्राप्त कराया गया । ग्रामवासियों का यह भी कहना था इन पिछले 4.6 (साढ़े चार साल) सालों में गॉव में इतनी खराब सडक है कि गॉव के युवाओं के रिस्तों में दिक्कत आ रही है

उन्होंने बताया कि भरतपुर विधायक व राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को गॉव के प्रतिनिधी मंडल द्वारा गॉव की स्थितियों के बारे में अवगत कराया जा चुका है परन्तु स्थानीय विधायक सत्ता के नशे में चूर होकर गहरी नींद में हैं। जन प्रतिनिधी यश अग्रवाल ने कहा यह प्राकृतिक मौत नहीं है यह स्थानीय विधायक के द्वारा किये गये वादे खिलाफी और ग्रामीणों की अनदेखी के कारण की गयी हत्या है। इसके लिए पूणतः स्थानीय विधायक जिम्मेवार हैं।

जन प्रतिनिधी यश अग्रवाल द्वारा स्थानीय ग्रामीणवासियों को 2 खण्डों के ट्रौलों की सहायता व 5 ट्रौली मलवा तुरन्त मुहैया कराया गया जिससे जल्द से जल्द हादसों से निजात दिलाई जा सके । इस मौके पर यश अग्रवाल और गौरव बंसल व उनकी टीम स्थानीय ग्रामीणवासियों के साथ मौजूद रही।

संवाददाता- आशीष वर्मा