गांव बा‌छरैन में श्री श्याम हरी कीर्तन मंडल बा‌छरैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरि कीर्तन भजन जिकड़ी कार्यक्रम में 9 गायन मडली श्याम कीर्तन मण्डल बाछरैन,कटारा कीर्तन मण्डल,महू ख़ास कीर्तन मण्डल, रेटा कीर्तन मण्डल,आदर्श कीर्तन मण्डल बाछरैन, जमालपुर कीर्तन मण्डल, ढिंढोरा कीर्तन मण्डल, चुरारी कीर्तन मण्डल, नगला धरसोनी कीर्तन मण्डल ने भाग लिया।
इस मौके पर श्याम कीर्तन मंडल और आदर्श कीर्तन  मंडल बाछरैन द्वारा, सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर का शाल ओढ़ाकर एवं अशोक कोली सरपंच बाछरैन को फेंटा पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर सुमन कोली ने कहा की यह हरि कीर्तन एवं भजन जकड़ी कार्यक्रम हमें गायन के माध्यम से नैतिकता सिखाते हैं। हम रामायण एवं महाभारत की कथा भर्तृहरि के नैतिक वचनों को सुनकर अपने जीवन में उनको ढालने का प्रयास करते हैं।
यह कीर्तन हमें अध्यात्म की ओर तो ले जाते है साथ ही साथ हमें जीवन के उच्च मानवीय मूल्यों को सिखाते हैं। हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं साथ ही नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति से परिचित करवाते हैं। भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है तथा परंपरागत गायन पद्धति आगे बढ़ती है। रागों का तालो का मेल कर ग्रामीण सांस्कृतिक जीवन से ओत – प्रोत यह है भजन कीर्तन हमें भारत दर्शन कराते हैं।
इस अवसर पर दरवसिंह पंचायत समिति सदस्य, कप्तान सिंह सरपंच घटारी, लोहरे बाबा, राजेशसिंह, सत्यवीर, पूरनसिंह,बालस्वरूप, भीमो, बलवीरसिंह, सत्यजीत, परमसुख, द्वारिका, रामदयाल, बलजीत सोमबत्ती,अंगूरी, कलावती आदि सैकड़ों श्रोतागण मौजूद रहे।
reporter – ashish verma