जयपुर| प्रदेश का जयपुरिया अस्पताल लोगो को हो रही परेशानी के कारण इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं| मरीजों के साथ साथ यहाँ की मशीनें भी इन दिनों बीमारी से ग्रसित नज़र आ रही हैं यहां हर रोज किसी न किसी कारण से मरीजों को पेरशान होना पड़ता है। पिछले कुछ महीनों से जयपुरिया हॉस्पिटल में बायोकैमेस्ट्री लैब में मशीने लगातार खराब हो रही है जिसके कारण मरीजों कि हालत में सुधार कि बजाय ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पद पड़ रहा हैं|

निजी लैब से मरीजों कि हो रही जांच 500 से 800 रु वसूल किये जा रहे हैं|

सूत्रों के मुताबिक यहाँ थायरॉइड प्रोफाइल की जांच करने वाली मशीन पिछले 10 दिन से बंद पड़ी हैं ।कारण यहां आने वाले मरीज जिनको डॉक्टर टीएसएच, टी3, टी4 की जांचे लिखते है व मरीज बिल काउंटर से पर्ची कटवाने जाते है तो वहां काउंटर पर बिल जनरेट ही नहीं हो पाता । जानकारों के मुताबिक यहां लैब से ही बिल जनरेट करने के लिए मौखिक तौर पर कह रखा है। इस कारण मरीजों को जांच के लिए बाहर प्राइवेट लैब में जाना पड़ता है। ये जांच बाहर 500 से लेकर 800 रु में की जा रही है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं |