जयपुर। प्रदेश के दौसा जिले से गुरुवार सुबह ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही बेटी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी की हत्या के बाद पिता खुद थाने पहुंच गया। अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा, मैंने बेटी को मार डाला है। लाश घर पर पड़ी है। चलकर उठा लीजिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता दो दिन पहले ही बेटी को प्रेमी के यहां से जबरदस्ती अपने घर ले आया था।

16 फरवरी को हुई थी शादी
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती पिंकी की शादी के बाद हत्या कर दी गई। शादी और हत्या के पंद्रह दिन के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसको जानकर सभी दंग रह गए। पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को शादी हुई थी और पिता ने कन्यादान दिया था। लेकिन नेगचार और अन्य रिवाजों के लिए बेटी दो दिन बाद घर लौटी। उसे 21 फरवरी को फिर से ससुराल जाना था लेकिन इससे पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ चली गई।

शाादीशुदा बेटी लिव इन में रही थी
जब परिवार वालों को इसका पता चला तो घर में कोहराम मच गया। पिता और परिवार के अन्य लोगों ने बेटी को बरामद करने के लिए प्रेमी के घर धावा बोल दिया। प्रेमी के साथ शादीशुदा बेटी लिव इन में रह रही थी। इससे पहले दोनो बकायदा हाईकोर्ट तक पहुंचे थे और कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि प्रेमी जोडे को सुरक्षा दे। लेकिन पुलिस सुरक्षा देती इससे पहले ही प्रेमी के घर से बेटी को पिता और परिवार वाले अपने साथ ले गए। पिता और अन्य लोगों पर अपहरण और लूटपाट का केस दर्ज करा दिया गया।

पुलिस का बचाव, कहा- युवती की तलाश में जुटे थे
युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दे पाने में फेल रही पुलिस अपना बचाव करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वापस लौटने पर युवक-युवती द्वारा उन्हें दौसा आने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।