कोटा।  इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष बनने के बाद कोटा आगमन पर राजेश कृष्ण बिरला का सम्मान व सत्कार जगह — जगह किया जा रहा है। उन्हे फूल माओ,दुप्प्ता और साफा पहनाकर शहर में विभिन्न संस्था ,समाज व राजनेता व पार्टीयों के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। बिरला ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस कोटा नागरिक सहकारी बैंक,कोटा महिला नागरिक सहकारी,भाजपा दादाबाडी मण्डल,कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक,माहेश्वरी समाज,हितकारी विद्यालय समिति,प्रेम भाटिया,नगर निगम कोटा उत्तर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा,भाजपा महिला मण्डल,माहेश्वरी स्कूल समिति सहित कई गणमान्यो व राजनेताओं ने राजेश कृष्ण बिरला को सम्मानित किया।
नागरिक सहकारी बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा ने बताया कि बैंक में राजेश कृष्ण बिरला का भव्य स्वागत किया गया।
इस प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा,संचालक सुरेश चंद काबरा, महेंद्र कुमार शर्मा, ओम प्रकाश मेहरा,नवनीत जाजू व कमलेश ऋषि व रामदुलारी ने नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं रेडक्रॉस के प्रदेश चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला को 25 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया।

हर जिलो में होगा दौरा
राजेश कृष्ण बिरला ने अपने स्वागत व अभिनंदन पर आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि राजस्थान ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौपी है,उसे वह पूरा करने का कार्य करेंगे। रेडकॉस राजस्थान का नाम देश के मानचित्र पर सेवाभावी संस्थाओं में अग्रणी रूप में आयेगा। उन्होने कहा कि वह शीघ्र ही रूपरेखा बनाकर सभी जिलों की रेडक्रॉस सोसायटी के दौर कर उनकी कार्यो का अवलोकन एवं समस्याओ को दूर कर आपदा के समय शहर के लिए के खड़े रहने को तैयार करेंगे।