भरतपुर 27/9/23 श्री राम सेवक ट्रस्ट समिति रजिस्टर द्वारा मनाया जा रहे 26 वे गणेश महोत्सव के तहत श्री गणेश विसर्जन यात्रा बिजली घर चौराहे से साय 5:30 बजे श्री दाता गणेश जी पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई यह मुख्य आरती जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मृदुल कछावा ,एवं भरतपुर चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भूतपूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,भरतपुर जिला व्यापार महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता , कृष्ण कुमार अग्रवाल ,मोहन बंसल ,के द्वारा संपन्न कर विसर्जन यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। बप्पा की सवारी इस वर्ष फूलों से विशेष रूप से सजाई गई महाराष्ट्रीयन आकर के डोले में विराजमान कर प्रारंभ हुई।

इस भव्य यात्रा का जगह-जगह पर भक्तों ने जोर-शोर से स्वागत किया तथा पूरा माहौल ” गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ” के जयघोष से गुजायमन हो गया ।इस वर्ष यात्रा का मुख्य आकर्षण देहरादून से आया द अल्ताफ़ बैंड द्वारा गणपती महाराज के भजनों ने भरतपुर की धर्मप्रेमी जनता को भक्ति के सागर में रस दिया। और इसी तरह भरतपुर को दिवाली की तरह उजाले जगमगा दिया गुलाबी नगरी से आई लाइटों ने।

यात्रा धूमधाम से मथुरा गेट, गंगा मंदिर ,लक्ष्मण मंदिर चौक से कोतवाली होती हुई कुम्हेर गेट पर संपन्न हुई यात्रा के बाद गणपती जी का ढोला तिलक नगर स्थित ब्रह्मचारी बगीची के कुंड में रात्रि 10:00 बजे विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ गजानन महाराज की विदाई पूरी विधि विधान से पूजा के पश्चात श्री दाता गणेश की विशेष रूप से सजाई गई नाव में बिठाकर विसर्जित किया गया।

मौके पर विशेष रूप से मौजूद ट्रस्ट अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव भारत बंसल ,उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह करोलl,कोषाध्यक्ष निखिल खंडेलवाल, कार्यकारणी सदस्य ,मनीष अग्रवाल, पीयूष बंसल वीरेंद्र बिंदल, रवीश बंसल, कमल बंसल, देवेंद्र सर्राफ,मनीष सर्राफ,विवेक जोली ,गिरीश सिंघल, उदित गोयल ,बॉबी भाई ,विनोद बंसल, मनोज गुप्ता, अजय लवानिया, विनय गुप्ता आदि उपस्थित थे तथा व्यवस्था बनाए रखने में भरतपुर प्रशासन वा भरतपुर की धर्मप्रेमी जनता ने संस्था का पूरा सहयोग किया।

संवाददाता- आशीष वर्मा