बीकानेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बच्चों की निशुल्क हार्ट सर्जरी श्री सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद में होगी। सर्जरी से पूर्व जयपुर में आयोजित शिविर में जांच करवाने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का दल चयनित 17 बच्चों व परिजनों को लेकर जयपुर रवाना हुआ।

जयपुर जाने वाली टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव चाहर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ राजेंद्र डेडर व डॉ बजरंग लाल सिहाग शामिल रहे। बस को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त नोडल अधिकारी डॉ.मनुश्री सिंह, डॉ. विवेक गोस्वामी, डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार, डॉ. भानु प्रताप सिंह, साइकोलॉजिस्ट सोनू गोदारा, सोशल वर्कर आशुराम सियाग और श्री सत्य साईं हॉस्पिटल के प्रतिनिधि विनोद माथुर मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने सभी बच्चों व परिजनों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलेभर की 14 आरबीएसके टीमों द्वारा शहर से लेकर गांव तक विद्यालयों,आंगनवाड़ी केंद्रों व मदरसा पर जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है और उनमें से चयनित बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज स्तर पर करवाया जाता है। वही विशेष सर्जरी के लिए जयपुर-अहमदाबाद ले जाकर भी उपचार करवाया जाता है।