भरतपुर 5 सितंबर 2023 शहर में पहली बार इस्कॉन समिति वृंदावन द्वारा 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी भव्य महोत्सव का आयोजन प्रेम गार्डन सेक्टर 3 में किया जा रहा है जिसकी तैयारियां हेतु आज भरतपुर इस्कॉन आयोजन समिति की बैठक प्रेम गार्डन में इतिहास कार रामवीर वर्मा की अध्यक्षता में में हुई जिसमें श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत प्राप्त 4 बजे मंगला आरती और प्रातः 9 बजे थाईलैंड के फूलों से भव्य फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी
फूल बंगला के लिए भारत ही नहीं थाईलैंड सहित अन्य देशों से विभिन्न प्रकार के सजावटी फूल मंगाए गए हैं जन्मोत्सव के लिए श्री कृष्ण बलदाऊ के विग्रह श्री वृंदावन धाम से आयेगें जिनका 56 व्यंजनों द्वारा भोग प्रसाद लगाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के स्थानीय संयोजक सुनील प्रधान ने बताया कि छप्पन भोग की दिव्या झांकी के साथ ही शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक देश विदेशी श्री कृष्ण भक्तों द्वारा संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
कान्हा का भजनों पर भक्ति रस में शराब और होकर विदेशी महिला पुरुष नृत्य करते हुए कहना का जन्मोत्सव मनाएंगे भरतपुर की धारा पर पहली बार अनूठा भव्य स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
बैठक में आयोजन समिति के सदस्य सतवीर सिंह तमरोली दलवीर सिंह सरपंच डॉक्टर प्रेम सिंह कुंतल विष्णु गोयल इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा नरेश शर्मा राजवीर चौधरी राजा तनेजा श्यामवीर सिंह मगोर्रा बच्चन सिंह अमित चौधरी अमित अग्रवाल मनीष अग्रवाल मनीष चौधरी सचिन गुप्ता सत्यप्रिया एडवोकेट वैभव राज गोयल हरिओम गुप्ता प्रमोद अग्रवाल सुनील काका नरेंद्र चौधरी योगेश अग्रवाल नरेश खंडेलवाल ननिहाल वकील हेलू जादौन आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में सभी का आभार संयोजक अनुराग शिवराज तमरोली ने किया
संवाददाता- आशीष वर्मा