भरतपुर । भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के बराखुर गांव में शिवसिंह नामक व्यक्ति के मकान में लगी आग की सूचना पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और ग्रामीणों की मदद से अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में गंभीर रूप से शिवसिंह की पुत्रवधू राधा सहित पौत्री निहारिका व सिमरन पुत्री सुनील झुलस गईं जिन्हें जयपुर रैफर किया गया।

राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने तीनों झुलसी माँ-बेटियों का बेहतर उपचार की जयपुर के एसएमएस के व्यवस्था कराई और चिकित्सकों को संवेदनशीलता के साथ इलाज करने के निर्देश दिए। डॉ . गर्ग ने एसडीएम देवेंद्र परमार व सेवर विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत देने के उद्देश्य से आगजनी से हुए नुकसान का जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए । प्रारंभिक जांच में करीब एक लाख रूपये के नुकसान का आंकलन अधिकारियों द्वारा किया गया है।

संवाददाता- आशीष वर्मा