भारतीय किसान संघ राजस्थान द्वारा 16 मई मंगलवार को जयपुर विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया भरतपुर जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान 50 से ज्यादा गाड़ियों से भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमन सिंह कसौदा की अगुवाई में रवाना हुए l भारतीय किसान संघ द्वारा राजस्थान के समस्त जिलों से 30,000 से ज्यादा किसानों ने इस विशाल किसान सचिवालय घेराव रैली में किसानों ने हर खेत पानी योजना को संपूर्ण राज्य में लागू करवाने हेतु अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए रैली में हिस्सा लियाl

जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि जयपुर में आयोजित किसान रैली में किसानों की मुख्य समस्या हर खेत पानी परियोजना इआरसीपी परियोजना को राजस्थान सरकार  लागू करें एवं किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी लागू हो एवं कृषि आदान से जीएसटी खत्म हो तथा इसके साथ साथ फसल बीमा योजना में जो नए नियम बनाए गए हैं उनमें संशोधन हो तथा अजमेर सिंह जी ने बताया कि किसान को फसल का उचित लाभकारी मूल्य मिले एवं किसानों को 24 घंटे निशुल्क सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध हो एवं भरतपुर जिले को चंबल नदी से सभी सुखी नेहरों को एवं नदियों से जोड़ा जाए आदि।

विभिन्न किसानों की स्थाई समस्याओं के समाधान हेतु भरतपुर जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए जिसके लिए हजारों की संख्या में राजस्थान के विभिन्न गांव गांव ढाणी ढाणी तहसील तहसील एवं जिलों से किसान भयंकर गर्मी में पहुंचकर किसानों ने अपनी एकता प्रदर्शित किया तथा किसानों की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से राजस्थान सरकार पूरी करें अन्यथा भारतीय किसान संघ राजस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन किसानों का विशाल आंदोलन किया जाएगा l इस विशाल किसान रैली में भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों से किसानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा अजमेरसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह रूपसिंह बहनेरा जगतारसिंह राजेश कंजौली मिट्ठूसिंह इंदौरिया हरिश्चंद्र रूपबास शेरसिंह राजावत  सत्यवीरसिंह जिलेदार राजेंद्रकसोदा हरवीरसिंह रितेश दिलीप पदमसिंह पारस चौधरी विक्कीराम कैलाशी राजवीरसिंह शंभू रमेश ठेकेदार दिलीप चौधरी जीवनसिंह सुजानसिंह राजू विजयसिंह नाहरसिंह राजूराम कलुआराम महावीर इंदर फौजदार हरीश फौजदार हरिओमसिंह फौजदार ईश्वर फौजदार धर्मवीरसिंह कमलसिंह आदि किसान मौजूद रहेl

संवाददाता- आशीष वर्मा