भरतपुर 23 अप्रैल। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में रविवार को पशु विज्ञान महाविद्यालय के भवन निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें भूमि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर निर्माण का कार्य शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिये गये। इस महाविद्यालय की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में की थी।

बैठक में डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि तकनीकी दृष्टि एवं भूमि की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये भवन एवं शैक्षणिक परिसर के निर्माण का ले-आउट प्लान के अनुसार निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। इस बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईवीईआर) जयपुर की डिन डॉ. शीला चौधरी, पशुपालन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता प्रवीण मोहन मित्तल, सहायक अभियन्ता पीसी सिरवी, नगर निगम के अधिशाषी अभियन्ता विजय सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

REPORTER- ASHISH VERMA