जयपुर। परिवार का मुखिया होने के साथ-साथ ससुर को समाज में पिता का दर्जा दिया गया है। ससुराल में बहू से जब कोई गलती हो जाती है तो सास डांट फटकारना शुरू हो जाती है। तभी ससुर पिता की भूमिका निभाते हुए कहता है कि कोई बात नहीं गलती इंसान से ही होती है और गलतियों से हमेशा सीखना चाहिए। लेकिन कलयुग में रिश्ते पहले जैसे नहीं निभाया जा रहे हैं। आजकल रिश्ते बदनाम हो रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के अलवर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे ससुर और वर-वधू का रिश्ता तार-तार हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने दिल्ली में अपने ससुर से ही विवाह कर लिया।

आर्य समाज के मंदिर में की शादी
महिला की उम्र 29 वर्ष है। उसने अपने 52 साल के ससुर से दिल्ली में आर्य समाज के मंदिर में शादी में कर ली। ​एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, जो कि अदालत में विचाराधीन है। मामला मार्च माह का बताया जा रहा है। जब दोनों दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंचे थे।