news of rajasthan
by-election Before the assembly election in rajasthan.
news of rajasthan
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018

आगामी महीनों में होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत निर्वाचन विभाग सोमवार से राज्य के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम का आगाज करने जा रहा है। इस कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग और 8 राज्यों के विशेषज्ञ अधिकारियों का एक दल राज्य के अधिकारियों को चुनावी ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षिण कार्यक्रम 9 जुलाई से 13 जुलाई, 2018 तक चलेगा। मुख्य निवार्चन अधिकारी अश्विनी भगत जयपुर के हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

ट्रेनिंग में क्या होगा

प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनीज को आदर्श आचार संहिता, चुनाव के दौरान खर्च की जाने वाली व्यय पर निगरानी, पोस्टल बैलट और ईटीबीपी, उम्मीदवार की नाम वापसी और चिन्ह स्वीकृत करने, उम्मीदवारों की योग्यता, उम्मीदवारों का नामांकन, आवेदनों की संवीक्षा, चुनाव के दिन की व्यवस्था, चुनाव के दौरान स्टाफ, पोलिंग पार्टियों का प्रबंधन, दिव्यांगजनों को दी वाली सुविधा, सुविधा-सुगम-समाधान, मतगणना, चुनाव नतीजों की घोषणा, ईवीएम और वीवीपैट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण दल में यह होंगे शामिल

प्रशिक्षण के दौरान

  • भारत निर्वाचन आयोग के केएफ विलफ्रेड,
  • महाराष्ट्र से अरुण आनंदकर एवं फारोघ मुकंदम,
  • उत्तरप्रदेश के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर दिनेश सिंह एवं अतीक अहमद,
  • हरियाणा से अश्विनी मलिक,
  • छत्तीसगढ़ से पुलक भट्टाचार्य,
  • त्रिपुरा से डी.मधोक,
  • गुजरात से भूपेश जोतानिया एवं मुनीर वोहरा,
  • बिहार से प्रियंका सिन्हा
  • और मध्यप्रदेश से रूही खान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।

Read more: लोगों के लिए एक वरदान और जीवनदायी योजना है भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना