news of rajasthan

news of rajasthan

प्रदेश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक वरदान की तरह है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवारों को मुफ्त में 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुधारने में मदद दी जाती है। राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुन्धरा राजे ने गरीबों का मर्ज समझते हुए प्रदेशभर में 13 दिसम्बर, 2015 को यह योजना लॉन्च की थी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सामान्य बीमारी में 30 हजार रुपए और गंभीर बीमारी में 3 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

योजना के लक्ष्य

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य का कोई भी गरीब बीमारी के कारण नहीं मरेगा। इसके लिए सरकार मुफ्त में इलाज और दवाइयां देगी। योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट http://health.rajasthan.gov.in/bsby पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

योजना की पात्रता

1. राजस्थान का नागरिक होना चाहिए।
2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होना चाहिए।
3. भामाशाह कार्ड धारक होना अनिवार्य हैं।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

1. इस योजना के तहत पात्र परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रुपए तथा गम्भीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है।
2. इस योजना में 1715 बीमारियों को शामिल किया गया है।
3. योजना के तहत अस्पताल में भर्ती के दौरान हुए खर्च और भर्ती से 7 दिन पहले से 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल है।
4. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जांच, इलाज, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन आदि जांच कैशलेस हैं।

Read more: सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हमारे ब्रांड एम्बेसडर, यही हमारा मकसद-मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे