भरतपुर के इकरन गांव में ग्रामीण कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. गर्ग का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान डॉ. गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों खरीफ की फसल के हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा मिलने लग गया है और हाल ही में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराई जा रही है गिरदावरी पूर्ण होने पर किसानों को खराबे का मुआवजा जल्द मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पीएचसी की बजट में घोषणा कर दी गई है और स्कूल में भी दो कमरों के निर्माण की स्वीकृति जल्द जारी करा दी जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा