आज राज्यपाल के नाम संभागीय आयुक्त को सचिन सुरोता ओर राहुल उवार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। राहुल उवार ने कहा कि मैं पिछले 6 वषों से छात्र सेवा और उनके हक अधिकार के लिए लड़ाई लडता आया हूं अगर उनके सम्मान पर किसी भी प्रकार से ठेस पहुंचती है यह मुझे बर्दाश्त नहीं होगा

राहुल उवार ने कहा कि आज के न्यूज़पेपर में प्रोफेसर रमेश चंद्रा जो कि बृज विश्वविद्यालय के नवनियुक्त बीसी हैं उनके द्वारा एक इस्टीमेट दिया गया है की विश्वविद्यालय की फिसो में 3000 की वृद्धि की जाती है

और उन्होंने अपना एक और बयान दिया जिसमें कहा कि जब भरतपुर के छात्र 3000 का पेंट पहन सकते हैं तो क्या ₹3000 फीस में नहीं दे सकते जो कि इस तरीके का बयान छात्रों के लिए दिया गया है यह हम कदापि सहन नहीं करेंगे

राहुल उवार ने कहा कि पूर्व में भी तब से जवसे उन्होंने बज विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण किया है तभी से अभद्र भाषा प्रयोग किए जा रहे हैं आपस में जाती पाती मैं लगवाने की कोशिश किए जा रहे हैं तब से वह है यहां आए हैं आते ही उन्होंने महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति अपने केबिन से हटा दी थी फिर उन्होंने महाराजा सूरजमल लॉ कॉलेज का नाम हटाकर संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर जी के नाम से करवा दिया था और अब भरतपुर के छात्रों से बोला जाता है कि 3000 का पेंट पहनते हैं यह केवल और केवल हमें आपस में लड़ वाना हमारे अस्तित्व और ऐतिहासिक चीजों के साथ छेड़छाड़ करना यह सोच एक राजनीति की दृष्टि जताती है ना कि एक शिक्षक की।

राहुल उवार ने कहा कि अगर आगे से किसी भी प्रकार की मेरे छात्र-छात्राएं भाई बहनों के साथ अभद्र टिप्पणी की या फिर फीस में बढ़ोतरी की या किसी भी अनयाऔ कि और ढकेला भरतपुर की समस्त छात्र शक्ति और युवा तरुणाई सहन नहीं करेगी मजबूर ना कर हमें रोड ऊपर उतरना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार भी बृज विश्वविद्यालय प्रशासन और खुद स्वयं कुलपति महोदय होंगे।

सचिन सूरोता ने बताया कि इस तरह की टिप्पणी करना हमारे भरतपुर के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए बहुत ही निंदनीय है जिसकी में निंदा करता हूं और यहां भरतपुर के सभी आम लोग हैं यहां मजदूर और किसान परिवार से आते हैं यह दिल्ली नहीं है कि 3000 का पेंट हम पहन सकें।

बिसी सहाव को अपने बयान वापस लें और अपने पद की गरिमा को मध्य नजर रखते हुए एक शिक्षक की तरह अपना व्यवहार रखना चाहिए। इस बीच यतेंद्र लवानिया देवेश राजीव सोलंकी लोकेश पिंटू योगेश खुटेला आदि।

संवाददाता- आशीष वर्मा