झालावाड़। हाड़ौती में मंगलवार शाम को मौसम ने पलटी खाई और शाम को धूलभरी आंधी चली। झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि हुई। देखते ही देखते ओलों की सफेद चादर बिछ गई है। तूफान के कारण पेड़ और टिन टप्पर उड़ गए हैं।

हालांकि शाम तक जनहानि की कोई सूचना नहीं आई है। कोटा शहर में शाम पांच बजे धूलभरी आंधी चली। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खानपुर क्षेत्र में अंधड़ के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश हुई। पदमिया, कालारेवा में जोरदार ओलावृष्टि और बारिश से खेतो में पानी भरा। तूफानी बारिश से कई पेड़ टूट गए।

झालावाड़ जिले के खानपुर में सुबह से ही सूर्य के तेवर तेज रहे। प्रचण्ड गर्मी के कारण लोग गर्मी से बैहाल रहे। शाम पांच बजे करीब अचानक मौसम मे परिवर्तन होकर बरसात का दौर शुरू हो गया। बीस मिनट तक रूक-रूककर हुई बारिस के कारण सडको पर पानी बह निकला। बरसात का दौर थमने के बाद तेज आंधी का दौर शुरू हो गया।  तेज हवा चलने के कारण वाहन चालको को परेशानी हुई। इस दौरान बिजली गुल हो गई।