सामान्य वर्ग के मतदाता हों जागरूक ,घर घर पहुंचे संदेश |* भरतपुर, वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं से समाजों में बढ़ती हुई दूरियां एवं समाप्त होते भाईचारे को लेकर सभी समाजों के शिक्षाविद प्रबुद्ध जन चिंतित हैं, ऐसी क्या सभी समाजों के सामने विचारधारा लाई जाए, जिससे सभी को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके | इसके लिए समता आंदोलन इस प्रकार की विशेष विचारधाराएं लेकर लोगों के सामने उपस्थित हुआ है, यह कहना है समता आंदोलन समिति के पदाधिकारियों का।

इसी विषय को लेकर आज गांधी नगर में समता आन्दाेलन समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग वयोवृद्ध समाज सेवी जगन्नाथ सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत समता गान से की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने कहा कि आज कोई भी सरकार सामान्य वर्ग के बेरोजगार बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित नहीं हैं। जातिगत आरक्षण से अयोग्य को नौकरियां मिल रही है तो वहीं सामान्य वर्ग का बालक अधिक योग्यता रखते हुए भी बेरोजगार है।

मनीष गुप्ता ने कहा कि सामान्य वर्ग का मतदान प्रतिशत काफी कम रहता है इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि घरों से निकल कर, काम को भी छोड़कर मतदान करने अवश्य जाना है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 18 मई 2023 को सायं साढे पांच बजे गिरीश रिसॉर्ट में समता आन्दोलन का स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार अध्यक्षता कर रहे जगन्नाथ सोनी ने जताया।

इस बैठक में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, दिनेशचंद शर्मा, राम प्रकाश उपाध्याय, रामशरण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विनोदकुमार शर्मा, विनोदकुमार अवस्थी, कृष्णदेव शर्मा, गोपाल प्रसाद, रामनिवास लवानियां, अमरसिंह गुलपाडिया, विजयदेव शर्मा, महेशचंद शर्मा, अतर सिंह, राम देव, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, दीपक सोनी, मोहन तिवारी, कैलाशचन्द शर्मा, ठाकुर रेवेन्द्र सिंह, एडवोकेट शुभनेश पाराशर आदि गणमान्य समतावादी सदस्य उपस्थित रहे।