विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी मुलाकातों और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 1 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर चर्चा की थी। 30 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। वसुंधरा राजे और गहलोत की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी टाइमिंग के राजनीतिक मायने हैं, इसलिए चर्चा ज्यादा है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर के भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनाव नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की यह बैठक अहम मानी जा रही है। नतीजों से पहले वसुंधरा राजे की इस सक्रियता के मायने निकाले जा रहे हैं। इस बार बीजेपी ने बिना सीएम चेहरा घोषित किए चुनाव लड़ा था।