झालावाड़   सोयतकलां. इंदौर-कोटा राजमार्ग पर गुरुवार को हुए तीन हादसों में 2 महिलाओं की मौत हो गई एवं चार घायल हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार पहली घटना थाने के सामने बाइक का संतुलन बिगडऩे से हुई। इससे सवार गिर गए जिसे पांव में गंभीर चोट आई, दूसरी दुर्घटना गुराड़ी बंगला बस स्टैंड पर हुई। इसमें दूल्हा-दुल्हन की कार रोड पर जेसीबी में जा घुसी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। तीसरी दुर्घटना ग्राम साल्याखेड़ी बस स्टैंड की है जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं पति घायल हो गया।

पहली दुर्घटना में पांव फ्रैक्चर

सुबह थाने के सामने अनिल (२०) पिता कालूराम मेघवाल निवासी बराई सोयत का संतुलन बिगडऩे से मोटरसाइकिल से गिर गया जिसके कारण वह घायल हो गया। डॉयल १०० प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पैर फ्रैक्चर होने के कारण रेफर कर दिया गया।

शादी की सुबह दूल्हे की बहन की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम दीवल खेड़ा में बुधवार-गुरुवार रात पाटीदार समाज का सामूहिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन उपरांत गुरुवार सुबह सेमलीखाम थाना रायपुर निवासी दूल्हा कपिल पाटीदार (२७) नवविवाहिता दुल्हन मोनिका पाटीदार (२५) जो पायली मोड़ी आगर-मालवा निवासी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के उपरांत देवता के स्थान पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे साथ में रिश्तेदार कार में सवार थे। तभी गुराड़ी बंगला पर कार जेसीबी में जा घुसी जिसमें कार में सवार दूल्हे की बहन अल्पना (२६) पति गोविंद पाटीदार निवासी पिपलिया कुलमी गंभीर रूप से घायल हो गई। अल्पना को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

शादी से आ रहे थे हुई मौत

तीसरी दुर्घटना साल्याखेड़ी बस स्टैंड पर घटित हुई। इसमें पति-पत्नी साइड पर खड़े थे तथी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रोड़ीबाई (४०) पति फूलचंद सेन निवासी सिरपोई थाना रायपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ में खड़े पति फूलचंद सेन (४५) निवासी सिरपाई थाना रायपुर घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयत 108 की मदद से लेकर आए। यहां से रेफर किया गया लेकिन रोड़ी