Kolana Airstrip Expansion

लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट E6-1423 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। दरअसल, 23 साल के एक शख्स को विमान में दिल का दौरा पड़ा। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मामला रविवार रात 11:10 बजे का है।

अस्पताल की इमरजेंसी से जुड़े मेडिकल स्टाफ ने बताया कि मरीज का नाम नंथा गोपाल है।शुरुआती इलाज के बाद उन्होंने आगे इलाज कराने से इनकार कर दिया और वापस चले गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक विमान ने रात करीब 9:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी।जब यह जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के क्षेत्र में आया, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सूचित किया गया कि विमान को एक चिकित्सा आपात स्थिति के लिए उतरना होगा।

एटीसी की अनुमति मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस समेत अन्य साधन रनवे पर लाये. विमान को देर रात 12:50 बजे शारजाह के लिए रवाना किया गया। इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 190 लोग सवार थे।