जयपुर के ATM बूथ में घुसकर महिला बिजनेसमैन से लूट का मामला सामने आया है। बूथ में घुसे बदमाश ने महिला बिजनेसमैन पर पिस्टल तान दी। जान से मारने की धमकी देकर ATM से निकाले 1 लाख रुपए लूट कर ले गया। वैशाली नगर थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ATM बूथ में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ ही बदमाश की तलाश कर रही है।

 ATM से निकाले 1 लाख रुपए छीन कर ले गया

SHO शिवनारायण ने बताया कि लूट की वारदात नारायणपुरी खातीपुरा निवासी निखत परवीन (32) के साथ हुई। निखत परवीन का साड़ी का बिजनेस है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 27 जनवरी की रात करीब 9:45 बजे वह देवर फरहान के साथ वैशाली गई थी। खातीपुरा मोड़ स्थित HDFC बैंक के ATM से पर्सनल काम के लिए रुपए निकालने के लिए रूके। ATM बूथ में घुसकर मशीन से 1 लाख रुपए निकाले।

पिस्टल निकालकर निखत परवीन पर तान दी

इसी दौरान एक लड़का तेजी से ATM का गेट खोलकर अंदर बूथ में घुस आया। उसने पिस्टल निकालकर निखत परवीन पर तान दी। जान से मारने की धमकी देकर रुपए मांगे। पिस्टल के दम पर बदमाश निखत से ATM से निकाले 1 लाख रुपए छीन कर ले गया। वैशाली नगर थाने में अगले दिन पीड़िता ने घटनाक्रम बताते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ATM बूथ और आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है।