कोटा। पट्टा बनाने में नियम विरुद्ध अड़ंगा लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न छूट एवं नियमों में शिथिलता के बावजूद आवेदकों से अधिकारी कर्मचारी पट्टा बनाने में लापरवाही एवं दस्तावेजों को लेकर फाइलों पर नियम विरुद्ध नोट लगाने की शिकायत मिली तो जिम्मेदार अधिकारी सख़्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वार्ड 27 में पदयात्रा के दौरान पट्टा बनाने को लेकर मिली शिकायत पर कोटा नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई और फाइलों पर गलत नोटिंग किए जाने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी हैं। मंत्री धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार अभियान के तहत विभिन्न छूट एवं नियमों में शिथिलताओ में इजाफा करके प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा आवासों ,भूखंड का स्वामित्व मिले अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ कर उससे भी अधिक पट्टों को प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है आवेदकों से नियम विरुद्ध दस्तावेज मांग कर अड़ंगा लगाने की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा।

निगम अधिकारियों को लगाई फटकार सस्पेंड करने की दी चेतावनी। 

रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा जब स्टेशन क्षेत्र के वार्ड 27 में पहुंची तो क्षेत्र के कुछ लोगों ने नियमानुसार 69A मैं पट्टा प्राप्त करने के योग्य होने के बावजूद निगम अधिकारियों द्वारा चैन डाक्यूमेंट्स आवेदकों से मांगने एवं फाइल पर गलत नोटिंग करने की शिकायत की जिस पर मंत्री शांति धारीवाल ने मौके से ही कोटा नगर निगम के जेएलआर वीरेन्द्र यादव, डीटीपी अमित व्यास को फ़टकार लगाई और नियम विरुद्ध आवेदकों के पट्टो में अड़ंगा लगाने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी साथ निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आवेदकों को जल्द नियम के अनुरूप पट्टे तैयार कर प्रदान करने के निर्देश दिए।