भरतपुर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के तहत् नई मण्डी के पास सालिग्राम कुण्ड के सौन्दर्य करण, संरक्षण एवं पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। इस कुण्ड के जीर्णोद्वार एवं विकास पर 6 करोड 36 लाख रुपये व्यय किये जाये और मात्र 6 माह में ही कार्य पूरा करा दिया जायेगा।

शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये बताया कि भरतपुर शहर में शहरी सौन्दर्यकरण योजना के अन्तर्गत एशियन विकास बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई 28 करोड रुपये की लागत से ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सालिग्राम कुण्ड के घाटों व सीढियों का जीर्णोद्वार कराया जायेगा तथा चारदीवारी निर्माण के अलावा फव्वारे भी लगवाये जायेंगे। परिसर में रात्रि को आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि सालिग्राम कुण्ड के आस पास विरासत संरचनाओं को आकर्षक बनाया जायेगा।

प्रारंभ में आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता राजुल ने शहर सौन्दर्यकरण के तहत् कराये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि टाउन हॉल परिसर, नेहरू पार्क का पुर्नविकास, सभी ऐतिहासिक 10 गेटों , लक्ष्मण मन्दिर, गंगा मन्दिर, जमा मस्जिद में हैरिटेज लाइटिंग और सालिग्राम व बृजेन्द्र बिहारी कुण्ड का पुर्नविकास के कार्य कराये जा रहे हैं। जिनमें से लाइटिंग के कार्य पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, पार्षद सुरजीत, रमेश पाठक, योगेन्द्र सिंह डागुर, अशोक लवानिया, परवीन बानो, डॉ. लोकपाल, अभिषेक तिवारी, दाऊदयाल, परशुराम, सुरेन्द्र तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा