जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर (ASO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए आयोग 218 खाली पद भरेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा।

कल से आवेदन शुरू
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कल यानी 1 दिसंबर, 2021 से आवेदन शुरू होने जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 तय की गई है। नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:—
जनरल, ओबीसी, एमबीसी के लिए 350 रुपए
राजस्थान के निवासी ओबीसी और बीसी के लिए 250 रुपए
एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 150 रुपए

शैक्षिक योग्यता:—
आरपीएससी असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ओ लेवल या इससे ऊपर का कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।

उम्र सीमा:—
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आक्षरण के तहत छुट दी जाएगी।