news of rajasthan

इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ 75.45% वोटिंग हुई। निर्वाचन विभाग ने शनिवार को हुए मतदान के अंतिम आंकड़े रविवार रात जारी कर दिए हैं। ​इसमें 74.62 फीसदी वोटिंग ईवीएम के जरिए हुई, जबकि 0.83 फीसदी वोटिंग पोस्टल बैलेट के जरिए हुई। इस बार पिछली बार से 0.73 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है। 2018 में 74.71% वोटिंग हुई थी।

मतदान में महिलाएं पुरुषों से आगे रही हैं। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 74.53% रहा, जबकि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 74.72% रहा। महिला मतदाताओं के अधिक मतदान करने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। 2018 में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 74.67 रहा था।

राज्य में कुल 5,25,48,105 मतदाता हैं। इनमें से 3,92,11,399 ने ईवीएम के जरिए मतदान किया। कुल पुरुष मतदाताओं 2,73,48,999 में से 2,03,83,757 ने वोट डाले हैं। राज्य की कुल 2,51,98,492 महिला मतदाताओं में से 1,88,27,294 ने मतदान किया।

बांसवाड़ा का कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में सर्वाधिक 88.13 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा। पोकरण विधानसभा क्षेत्र 87.79 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। तिजारा में 86.11 प्रतिशत, बाड़ी में 84.22, घाटोल में 85.35, निम्बाहेड़ा में 85.58, मनोहरथाना में 84.12 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य के 6 जिलों में 80 फीसदी या उससे ज्यादा वोटिंग हुई। बांसवाड़ा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बांसवाड़ा जिले में 83%, चित्तौड़गढ़ में 80.41%, हनुमानगढ़ में 82.52% और जैसलमेर में 82.32% मतदान हुआ।