news of rajasthan
राजपाल सिंह शेखावत-उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री

विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। बागी राजपाल सिंह शेखावत ने झोटवाड़ा विधानसभा सीट से अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। उधर, बीजेपी के बागी सिविल लाइन से रणजीत सिंह सोडाला ने अपना नाम वापस ले लिया है।

जयपुर शहर की चार सीटों से बसपा प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। सांगानेर से बसपा प्रत्याशी रामलाल चौधरी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का समर्थन करते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं आदर्श नगर से बसपा प्रत्याशी हसन राजा ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। हवामहल से बसपा प्रत्याशी तरुषा पाराशर ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे। उधर, सिविल लाइन से बसपा के अरुण चतुर्वेदी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

विद्याधर नगर से विष्णु प्रताप सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बीजेपी से बगावत कर दी थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। वहीं सिविल लाइन से निर्दलीय दिनेश सैनी और किशोरी लाल ने भी अपना नाम वापस ले लिया है।

इससे पहले बुधवार तक जयपुर जिले की 19 सीटों पर नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद 254 उम्मीदवार बचे थे। बुधवार को 9 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था। आदर्श नगर से सबसे अधिक तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये हैं।