जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने बुधवार से प्रदेश में अपना दायरा बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के बाद से रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था। करीब 75 दिनों के बाद फिर से बुधवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। फिलहाल, प्रदेश में 270 मार्गों पर 800 बसें संचालित की जाएगी। इसके अलावा, पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार के लिए भी बसें चलाई गईं। वहीं, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए भी बसें चलाने को लेकर वहां की राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है। उत्तराखंड के लिए बसें चल रही हैं, लेकिन वे अस्थि विसर्जन के लिए विशेष अनुमति के तहत चलाई जा रही हैं।

सभी मार्गों पर रोडवेज की साधारण, एक्सप्रेस और लग्जरी बसों का संचालन
इन मार्गों के माध्यम से रोडवेज ने प्रदेश के 32 जिलों को राजधानी जयपुर और प्रदेश के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ा है। इसके साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार तक भी बसों का संचालन शुरू हो गया है। इन सभी मार्गों पर रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस के साथ लग्जरी बसों का संचालन किया जा रहा है।

प्रदेश के इन प्रमुख मार्गों पर रोडवेज की लग्ज़री बसों का संचालन शुरू किया गया है
1. सुबह 6 बजे जयपुर से इफको चौक, गुरुग्राम
2. दोपहर 12 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
3. सुबह 9 बजे जयपुर से इफको चौक, गुरुग्राम
4. दोपहर 3 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
5. दोपहर 12 बजे जयपुर से इफको चौक गुरुग्राम
6. सुबह 6 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
7. सुबह 7 बजे जयपुर से बीकानेर वाया रींगस-सीकर
8. दोपहर 3:30 बजे बीकानेर से जयपुर वाया सीकर-रींगस
9. सुबह 11 बजे जयपुर से उदयपुर वाया किशनगढ़, अजमेर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ (सोमवार,बुधवार,शुक्रवार)
10. सुबह 10 बजे उदयपुर से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,अजमेर, (मंगलवार,गुरुवार,शनिवार)
11. सुबह 6:30 बजे जयपुर से जोधपुर वाया किशनगढ़,अजमेर,ब्यावर
12. दोपहर 2 बजे जोधपुर से जयपुर वाया ब्यावर,अजमेर,किशनगढ़

बस चलाने के लिए आप भी दे सकते हैं सुझाव
पहले चरण में रोडवेज ने बुधवार से 270 नए मार्गों पर बस संचालन शुरू किया है। अगर आपके शहर और कस्बे से रोडवेज बस नहीं चल रही है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रोडवेज 10 जून से शुरू होने वाले दूसरे चरण से रूट्स बढ़ाने जा रही है। ऐसे में आप भी अपने यहां से बस चलाने का का सुझाव रोडवेज को भेज सकते है। इसके लिए आप demandabus.rsrtc@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।