news of rajasthan
Rajasthan: Officers and employees will be honored on Independence Day.

वसुंधरा राजे सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करेगी। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। एसजेई विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 जिला अधिकारियों, 3 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों, 3 गृह प्रभारी, 3 प्रधानाध्यापकों एवं 10 छात्रावास अधीक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 अगस्त पर सम्मानित करेगी.

एसजेई विभाग द्वारा प्रत्येक जिले से 3 प्रस्ताव किए गए हैं आमंत्रित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विद्यालयों एवं छात्रावास के ‘भवन सुधारो अभियान’ के दौरान किए गए कार्यों, प्रवेश ज्वॉइनिंग की स्थिति तथा छात्रावास अधीक्षकों के छात्रावास एवं अध्यापकों के आवासीय विद्यालय में रुकने एवं टाईम टेबिल के अनुसार स्कूल, छात्रावास का संचालन किए जाने के आधार पर प्रत्येक जिले से 3 प्रस्ताव मय फोटो के आमंत्रित किए गए हैं। बता दें, इन आवेदनों में से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन कर उन्हें 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा।

Read More: जयपुर व टोंक के अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही आयोजित की जाएगी सेना भर्ती रैली