news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान गौरव यात्रा के तीसरे चरण का आगाज़ शुक्रवार से होने जा रहा है। इससे पहले रथ यात्रा का पहला चरण 4 अगस्त को उदयपुर संभाग से शुरु हुआ था और 10 अगस्त को पूर्ण हुआ। दूसरा चरण 16 अगस्त को भरतपुर संभाग से आरंभ होना था जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते रद्द करना पड़ा। अब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और प्रदेश भाजपा की विजयी यात्रा जोधपुर संभाग से शुरू होगी। राजस्थान गौरव यात्रा 24 अगस्त से आरंभ होकर 2 सितम्बर तक चलेगा जिसमें 3 दिन का विश्राम भी प्रस्तावित है। यह 7 दिवसीय यात्रा होगी जिसमें जोधपुर संभाग के 6 जिलों में कार्यक्रम होंगे। रथ यात्रा जैसलमेर के तनोट माता के मंदिर से आरंभ होनी है। इस दौरान राजस्थान गौरव यात्रा 1285 किमी. का सफर तय करेगी और 32 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। 20 जनसभाएं और 51 स्वागत सभाएं होना प्रस्तावित है।

जोधपुर संभाग में 6 जिलों के प्रस्तावित कार्यक्रम

24 अगस्त – राजस्थान गौरव यात्रा सुबह 11 बजे जैसलमेर में आमसभा, रामदेवरा दर्शन, खारा (फलौदी), कलरा, फलौदी, कोलू, पाबूजी और गुमानपुरा के दौरे पर रहेंगी। रात्रि विश्राम गुमानपुरा थार में होगा।

25 अगस्त – गुमानपुरा, देचू, शेखाला, चामू, ओसियां, थोब, बारा खुर्द, डाहरा, अनवाणा, बावड़ी, कसती, बुचेटी, देवत्रा, पीपाड़ रोड, पिपाड़ सिटी की रथ यात्रा के बाद रात्रि विश्राम फोर्ट खेजड़ला में।

29 अगस्त – जैतारण में आमसभा, रामपुरा, चंडावल, सोजत, बागावास, जाडन, पाली, गुंदोज, कीरवा, ढोला, सांडेराव और फालना की यात्रा के बाद विश्राम नारलाई में होगा।

30 अगस्त – फालना से यात्रा शुरु करके सिंदरू, सुमेरपुर, शिवगंज, कुसालिया, पालडी, सिरोही, बारवाल, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, भारजा और आबूरोड पहुंचेगी। रात्रि विश्राम फतेहविलास माउंट आबू में होगा।

31 अगस्त – आबूरोड रेवदर से यात्रा रवाना होकर सुंधा माता दर्शन, जसवंतपुरा बाईपास, पावटी, बूगांव, रामसीन, मांडोली, आकोली, बागरा, जालौर, बिशनगढ़, काठाड़ी, रमनिया, मोकलसर, माइन्यावास, मोवड़ी और सिवाना की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम नाकोड़ाजी में।

1 सितम्बर – नाकोड़ा दर्शन के बाद गुढ़ामालानी पहुंच आमसभा करेंगी। फिर चौहटन में सभा को संबोधित। फिर शिव पहुंचेगी और रात्रि विश्राम बाड़मेर में होगा।

2 सितम्बर – बाड़मेर से यात्रा प्रारंभ करके परेउ, पचपदरा, कल्याणपुर, सरवड़ी, धवा, लूणावास कलां, बांदूकलां, बोरानाड़ा होते हुए जोधपुर पहुंचेगी। रात्रि विश्राम उम्मेद भवन पैलेस में होगा।

Read more: भामाशाह टेक्नो हब दिखाएगी प्रदेश के नए उद्यमियों को राह