जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोमवार को 12वीं की आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्रों का रिजल्ट बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर घोषित किया गया। राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं ऑर्ट्स में 96.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 95.44 फीसदी और छात्राओं की संख्या 97.21 फीसदी हैं।

रिजल्ट में अव्वल रही लड़कियां
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जारी इस रिजल्ट के दौरान प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 652444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 640239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, इनमें से 6 लाख 16745 पास हुए हैं। जहां लड़कों का पास प्रतिशत 95.44 रहा तो वहीं लड़कियों ने इस रिजल्ट में भी बाजी मारी और लड़कों से अधिक प्रतिशत हासिल करते हुए 97.21 पास प्रतिशत दर्ज किया गया।

बीते साल से 3 प्रतिशत कम
पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं कि गई थी और गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, रिजल्ट रहा।

ऐसे चेक करें परिणाम
— सबसे पहले आधिकारिक rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिए गए Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
— एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना रोल नंबर सबमिट करें।
— आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
— अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।