जयपुर। देश के टॉप 100 एजुकेशन संस्थानों में राजस्थान के कॉलेज और यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एफआईआरएफ) रैंकिंग में फिसड्डी साबित हुए है। राजस्थान में सबसे ज्यादा 89 यूनिवर्सिटी है, इसके बावजूद प्रदेश से सिर्फ एक कॉलेज और दो यूनिवर्सिटी ने NIRF कैटेगरी रैंकिंग के टॉप-100 में जगह बनाई है। राजस्थान में रजिस्टर्ड 3380 कॉलेज हैं। इनमें जयपुर के एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज को जगह मिली है। यह कॉलेज कैटेगरी में 81वीं रैंक पर है।

89 यूनिवर्सिटी में से सिर्फ दो को मिली जगह
देश की सबसे ज्यादा 89 यूनिवर्सिटी राजस्थान में है, मगर इनमें से हर साल की तरह सिर्फ दो यूनिवर्सिटी बिट्स पिलानी और वनस्थली विद्यापीठ ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं। कॉलेज कैटेगरी में बिट्स को 17वीं और वनस्थली को 35वीं रैंक मिली है। राजस्थान की एक भी सरकारी यूनिवर्सिटी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। यहां तक की एक भी गवर्नमेंट सेंट्रल यूनिवर्सिटी या स्टेट यूनिवर्सिटी, एक भी सरकारी कॉलेज टॉप-100 की रैंकिंग में नहीं है।

इंजिनियरिंग में पांच संस्थान को मिली जगह
इंजिनियरिंग की बात करे तो बिरला इंस्टीट्यूट 26वीं, आईआईटी जोधुपर 43वीं, एमएनआईटी जयपुर 37वीं, वनस्थली 67वीं रैंक मणिपाल जयपुर 84वीं रैंक पर है। मैनेजमेंट के बात करें तो आईआईएम उदयपुर 18वीं, आईआईएचआरएम यूनिवर्सिटी जयपुर 73वीं और जयपुरिया इंस्ट्रीट्यूट 74वीं पर है।

सबसे ज्यादा तमिलनाडू के संस्थान शामिल
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तमिलनाडू की यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है। तमिलनाडू की 59 में से 19, महाराष्ट्र की 65 में से 12, कर्नाटक की 69 में से 10, यूपी की 81 में से 7 और दिल्ली की 28 में से 6 यूनिवर्सिटीज टॉप-100 में है। राजस्थान में कुल 3380 कॉलेज में से सिर्फ एक ही इस लिस्ट में शामिल है जबकि तमिलनाडू के 2610 में से 34, दिल्ली के 179 में से 28 कॉलेज इस लिस्ट में हैं।