कस्बाथाना बारां। हवा के झोंके के साथ रविवार की रात को हुई बारिश से कस्बाथाना के कई स्थानों पर गेहूं की फसल गिर गई है। गिरे हुई गेहूं की फसल की उत्पादकता में तीन से चार फीसदी तक कमी आने की आशंका है। खेत में कटी पड़ी गेंहूं की फसल को भी क्षति हुई है। बारिश से वसंतकालीन गन्ना बुवाई भी बाधित हुई है।बेमौसम हुई बारिश गेहूं, सरसों सहित अन्य रबी फसलों के लिए नुकसानदेह साबित होगी। रविवार की रात हवा के साथ हुई बारिश के चलते कस्बाथाना के बमनगवा, औगाड़, आगर, संदोकडा आदि क्षेत्रों में गेहूं की फसल गिर गई है। गिरी हुई गेहूं की फसल की उत्पादकता के साथ ही गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।

बरसात ने धोए किसानों के सपने

रविवार रात को मौसम ने फिर करवट बदली और बारिश का दौर शुरू हो गया। बरसात के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 मार्च तक मौसम इसी तरह रंग बदलता रहेगा। बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है। अबकी बार गेहूं की फसल बहुत अच्छी खड़ी थी लेकिन बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी पैदा कर दी है। बारिश और हवा के कारण गेहूं की फसल गिर चुकी हैं जिसके कारण पैदावार में 50 प्रतिशत का नुकसान हो गया है। नीरज शर्मा, कृषि अधिकारी शाहाबाद ने बताया कि खड़ी फसल की गुणवत्ता प्रभावित होगी दाना चमकदार नही रहेगा जिससे बाजार मूल्य कम मिलेगा, आड़ी पड़ी फसल में दाना कमजोर रहेगा जिन किसान भाईयों ने फसल बीमा कराया है वो 72 घंटे के भीतर सूचना दें जिससे कि मुआवजा मिल सके।