पुष्कर थाना क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्रियों में नाबालिक बालकों से बालश्रम कराने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 बाल श्रमिकों को छुड़वाया। कस्बे के सांड बाबा के मंदिर के पीछे एवं अन्य स्थानों पर चल रही कपड़ा फैक्ट्रियों में बाल श्रम की सूचना पर पुलिस ने पांच गारमेंट फैक्ट्रियों पर दबिश देकर 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।पुलिस ने सातों बाल श्रमिकों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया।

वही गणेश टेक्सटाइल कपड़ों की फैक्ट्री के मालिक संजय अग्रवाल, इसराइल टेलर मास्टर कपड़ों की फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद सद्दाम, गुरान मास्टर, मोहम्मद कासिम मास्टर सहित पांच फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ  कार्रवाई कर दो प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरपीएस आयुष वशिष्ठ व पुष्कर थानाधिकारी रवीश सामरिया ने बताया कि पुष्कर एवं आसपास संचालित गारमेंट फैक्ट्रियों में बाल श्रम की शिकायतें मिल रही थी। इस पर अलग-अलग टीमें गठित कर फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई।

इस दौरान चार फैक्ट्रियों में एक-एक बाल श्रमिक सहित कुल 4 श्रमिक काम करते पाए गए। तिलोरा रोड पर संचालित एक फैक्ट्री में 3 बाल श्रमिक बाल श्रम करते मिले पुलिस ने 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर चाइल्डलाइन के सुपुर्द  कर दिया। तथा फैक्ट्री संचालकों खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।