सीकर जिले के दांतारामगढ़ में पानी की कमी से जूझ रहे सैकड़ों लोगों ने नगर पालिका दांता के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और मटके फोड़े।

सीपीआई (एम) नेता कॉमरेड अमरा राम ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। दांता में 18 दिन से पानी की सप्लाई हो रही है और हर घर में सिर्फ एक बाल्टी पानी आता है। जिससे लोग परेशान हैं। लोग महंगे दामों पर पानी के टैंकर लगवा रहे हैं। जिले भर में आचार संहिता लागू होने के कारण धारा 144 लागू है, लेकिन लोग विरोध करने को मजबूर हैं।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि पानी की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 700 रुपये देकर पानी का टैंकर लगवाते हैं, लेकिन टैंकर एक सप्ताह भी पूरा नहीं चलता। ऐसे में ये समझ से परे है कि वे बच्चों को पढ़ाएं, घर चलाएं या पानी के टैंकर लगवाएं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि पानी नहीं तो वोट भी नहीं। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर कुछ दिनों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगी।